भाजपा मंडल अध्यक्ष व धरनारत किसानों के बीच हुई हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:58 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : बीते दो दिनों से नरमे की खरीद को लेकर किसान धरना दे रहे हैं। ऐसे में बुधवार को धरनास्थल पर ऐलनाबाद से भाजपा मंडल अध्यक्ष किसानों के बीच पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर उनमें व किसान नेता प्रकाश ममेरा के बीच गाली-गलौच हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान वहां उपस्तिथ मंडी एसोसिएशन के प्रधान अजय सिंह झोरड़ व पूर्व प्रधान जय सिंह गोरा ने बीच बचाव कर झगड़े को समाप्त करवाया।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान जसवीर चहल की किसानों के साथ झड़प हो गई थी, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस विषय को ले कर जब हमारे संवाददाता ने जसबीर चहल से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो सका।  उधर किसानों ने कहा कि भाजपा नेता जसबीर चहल  किसानों के लिए गलत भाषा का प्रयोग कर रहा था, इसलिए बात बढ़ी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static