एस.ई. रिश्वत कांड मामला, रिमांड के दौरान आरोपी से 17 लाख रुपए बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 10:42 AM (IST)

करनाल : नगर निगम के एस.ई. दीपक किंगर द्वारा रिश्वत कांड मामले में पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से 17 लाख रुपए की बरामदगी की। वहीं आरोपी का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डी.एस.पी. मुकेश ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से 25 मार्च को 50 हजार रुपए की रिकवरी, जबकि 28 मार्च को साढ़े 9 लाख रुपए बल्लबगढ़ पी.एन.बी. के लॉकर से बरामद हुए।
वहीं 30 मार्च को 7 लाख रुपए सैक्टर-7 किराय के मकान से बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एस.ई. हर फाइल पर 0.5 प्रतिशत कमिशन लेता था। जो कमिशन नहीं देता था, उसकी फाइल रोक ली जाती थी। जांच में पता चला कि आरोपी के पास 100 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है, मगर वह इनकम टैक्स के दायरे में है। इस सम्पत्ति को पुलिस ने इनकम टैक्स के साथ शेयर किया है। जहां पर इसकी जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)