सिक्योरिटी कर्मचारी की चाकुओं से गोदकर हत्या, चावल मिल के पीछे पड़ा मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 03:24 PM (IST)

सोनीपत (राम सिंहमार) : सोनीपत में हत्या लूट व डकैती की वारदात लगातार सामने आ रही है और इसी क्रम में पुलिस को जीटी रोड के किनारे कोहिनूर चावल मिल के पीछे युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। मृतक के सिर व पीठ पर चाकुओं के निशान मिले है। पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल मिला है। मोबाइल से की गई कॉल के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान भिगान के रहने वाले राजवीर सिंह के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि भतीजा सचिन मुरथल में सिक्योरिटी में नौकरी करता था। सुबह सोनीपत जाने के लिए घर से निकला था। शाम को उसका शव मिलने की सूचना मिली।
डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोहिनूर राइस मिल के पीछे शव पड़ा हुआ है और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)