नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 11:18 AM (IST)
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गन्नौर में गंदे नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव आईटीआई के छात्रों को नाले में गिरा हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनीपत के गन्नौर में बादशाहपुर रोड के पास से गंदे पानी की निकासी के लिए एक नाला बनाया गया है। जहां से आईटीआई के छात्र जब जा रहे थे, तो उन छात्रों ने एक युवक का शव नाले में गिरा हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद छात्रों ने 112 पर 100 की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया।वही बताया जा रहा है कि शब्दों से 3 दिन पहले का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IPS suicide case: शव का चौथे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं, पत्नी व दलित संगठन DGP-SP की गिरफ्तारी पर अड़े