Sonipat में प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 04:57 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के रोहतक रोड पर शिव कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के शिव कॉलोनी का रहने वाला गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था और कल उसके परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी लेकिन आज उसका शव सोनीपत के रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वहीं एसीपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास किसी शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)