नशे में धुत हरियाणा प्रदेश की ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 03:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा प्रदेश की पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन पुलिस के कुछ अधिकारी ऐसे है जो खाकी को दागदार करने से बाज नहीं आते और उन्हें ही आम जनता से सेवा, सुरक्षा और सहयोग की जरुरत पड़ जाती है। ताजा मामला सिरसा से है जहां पुलिस अधिकारी एएसआई सत्यवान की ड्यूटी बाइक राइडर के तौर रहती है लेकिन अधिकारी साहब ड्यूटी के दौरान ही नशे में झुमते हुए नजर आए। जिसका वीडियो पास में खड़े व्यक्ति ने बना लिया उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari, Service, security, cooperatio, alcohol, Police

जिसके बाद मामला पुलिस अधिकारी से जुड़ा होने के कारण था सिरसा के एसएसपी अरुण नेहरा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत शराबी पुलिसकर्मी का मेडिकल करवाते हुए उसे सस्पेंड किया है। वहीं प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है कि पुलिस के जवान को नशे से दूर और नशे के खात्मे के लिए निर्देश दिए जाते है लेकिन जब ऐसे अधिकारी ही शराब के नशे में मदहोश होकर सड़कों पर लुढ़कते रहेंगे तो जाहिर जनता की रखवाली तो राम भरोसे ही होगी है।

PunjabKesari, Service, security, cooperatio, alcohol, Police

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static