एमएलए सोसाइटी के पास घर में लगी आग, कोरियन एंबेसी के 7 लोग सुरक्षित निकाले
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:25 PM (IST)

गुरुग्राम, (पवन कुमार सेठी): सेक्टर-28 स्थित एमएलए सोसाइटी के एक फ्लैट में वीरवार की दोपहर आग लगने से सोसाइटी में हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर फ्लैट में मौजूद कोरियन एंबेसी के 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल विभाग की दो गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन, इस बीच फ्लैट में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की वजह एसी में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, गुडग़ांव सेक्टर 28 में एमएलए सोसाइटी है। जिसमेंं ग्राउंट फ्लोर के प्लॉट नंबर 90 में दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सोसाइटी में हडक़ंप मच गया। फ्लैट में कोरियन एंबेसी के लोग भी रहते थे। आग लगते ही वे अपने बचाव में सेकेंड फ्लोर व छत्त की ओर भागने लगे। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के एफएसओ नीतीश भारद्वाज ने कहा कि वीरवार को करीब तीन बजे दमकल विभाग केंद्र में आग की सूचना मिली थी। वहीं कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना भी मिली थी। जिस पर सेक्टर-29 दमकल केंद्र से तुरंत दो दमकल की गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया।
साथ ही एक अन्य प्लेटफार्म व्हीकल भी मौके पर भेजी गई थी। जिन्होंने इस मकान में फंसे सात लोगों को बचाने का कार्य शुरू किया। आग लगने के कारण अंदर जा पाना मुश्किल था। ऐसे में मकान के आगे व पीछे की तरफ से पानी की लगातार बौछार की गई और लोगों को बचाने के लिए उन्हें छत की तरफ भेज दिया। पहली व दूसरी मंजिल पर सीढिय़ों की तरफ से शीशे को तोड़ा गया। यहां घर में भरे धुएं को निकालने के साथ ही लोगों को रेस्क्यू किया जाना शुरू कर दिया गया। करीब 15 मिनट में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मियों ने पांच महिला व दो पुरुषों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान एक महिला के हाथ में शीशे का टुकड़ा लगने से घायल हो गई। जबकि अन्य सभी नागरिकों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं इस आगजनी में ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों का सामान जल गया।
दमकल अधिकारी नीतेश भारद्वाज ने बताया कि ट्रांसलेटर के मौके पर न होने के कारण इन लोगों से बात करने में भी टीम को दिक्कत आई। प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जो सोफे व अन्य सामान पर चिंगारियां गिरने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। यहां कुछ सामान, किताबें भी जल गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना आला अधिकारियों को दे दी गई है जो कि कोरियन दूतावास से संपर्क कर रहे हैं।