बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया, सड़क हादसे ने कर दिया अनाथ
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 09:59 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पानीपत के सेक्टर 25 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और राहगीरों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर सेक्टर 29 थाना पुलिस और डायल 112 पहुंची। आनन-फानन में दंपत्ति को अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पानीपत सिविल अस्पताल में घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र और रेखा का बेटा अरमान लापता हो गया था। जिसकी तलाश में वह रोहतक के कलानौर और भिवानी गए हुए थे। परिजनों ने दंपत्ति को फोन करके बता दिया था कि उनका बेटा घर आ गया है, जिसे चलते दोनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर तरावड़ी के गांव तखाना में वापस आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति पानीपत के सेक्टर 25 के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक को तलाश करने में जुटी है।
बता दें कि मृतक सुरेंद्र तखाना ग्राम पंचायत में पंच भी था और राइस मिल में नौकरी करता था। जिसका एक बेटा और एक बेटी है। दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण घटना की सूचना मिलते ही पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)