संदीप सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे SHO, पत्रकारों के सवालों पर साधी चुप्पी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के निवास स्थान पर आज बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन के एसएचओ पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देने की बजाय चुप्पी साधी।

बता दें कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला जूनियर कोच द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों के बीच कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया था कि आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता। उन्होंने कहा था कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। सीएम खट्टर ने कहा था कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 

jat aarakshan samiti supports women coach in molestation case

महिला कोच का दावा, सुखना लेक पर मिलने के लिए बुलाया
 

चंडीगढ़ स्थित इनेलो ऑफिस में प्रेसवार्ता कर महिला कोच ने बताया था कि उन्होंने हरियाणा एथलेटिक्स कोच पंचकूला में ज्वाइन किया था। खेल मंत्री भी वहां विजिट करने के लिए आते थे। इस बीच मंत्री संदीप सिंह ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर बात की। मंत्री ने यह बात वेनिश मोड में की और सभी मैसेज 24 घंटे बाद खुद ही डिलीट हो गए। इसके बाद उन्होंने स्पेन चैट पर बात करने को कहा। यही नहीं इसके बाद मंत्री ने उसे सेक्टर 7 में लेक साइड पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह मिलने नहीं गई तो संदीप सिंह उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक-अनब्लॉक करते रहे।

 

घर बुलाकर छूने की कोशिश की, विरोध करने पर दी धमकी
 
इसके बाद खेल मंत्री ने महिला कोच को किसी डॉक्यूमेंट के बहाने से अपने घर में बुलाया। महिला कोच ने बताया कि उस समय संदीप सिंह अपने ऑफिस में बैठने नहीं चाहते थे, क्योंकि वहां कैमरे लगे हुए हैं। इसलिए मंत्री उसे एक अलग केबिन में लेकर गए और वहां उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला कोच ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने मेरे पैर पर हाथ रखा और कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हे खुश रखूंगा। इस दौरान खेल मंत्री ने कोच के साथ बदतमीजी की। संदीप सिंह ने कहा कि कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कई खिलाड़ियों को ऊपर लेवल तक पहुंचाया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static