महिला की मौत को समझा जा रहा था संदिग्ध, अब हुआ चौकाने वाला खुलासा, 14 लोगों पर केस
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 07:36 PM (IST)
नूहं (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव रीठट में 16 दिन पहले हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद अब पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ और मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
इस मामले को लेकर एएसपी आयुष यादव ने बताया कि 12 अक्तूबर को पुलिस कंट्रोल रूम नूंह को सूचना मिली थी कि गांव रीठट में एक महिला की मौत हो गई है। उस समय मृतका के शरीर पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट नहीं दिख रही थी, जिसके बाद परिजनों की मांग पर शव को एसएचकेएम मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने बताया कि 11 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे आरोपी निस्सर अपने साथियों सहित असमीना के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। 13 अक्तूबर को मृतका के भाई जैकम निवासी चाहलका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहन असमीना ने पहले ही हकमुदीन और सहजाद के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस कारण दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। 12 अक्तूबर को आरोपी दोबारा असमीना के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। साथ ही जहरीला पदार्थ उसके मुंह में डाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतका के भाई की शिकायत पर 14 लोगों निस्सर, हकमुदीन, सहजाद, सरीफ, हामिद, अलीमन, साईजा, आरस्तून, निसार, हंसीरा, फरमीना, राशिद, साहूनी और ऐजाज के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)