शटर नीचे कर ग्राहकों को दुकानदार बेच रहा था जूते-चप्पल, पुलिस ने मारा छापा तो जोड़ने लगा हाथ

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 05:01 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी शहर में कुछ लापरवाह दुकानदार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दुकानदारों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अलग ही तरीका निकाल लिया है। ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर डाउन कर लिया जाता है और सामान बेचकर उन्हें चुपके से निकाल दिया जाता है। प्रशासन ऐसे कई दुकानदारों पर कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज कर चुका है। 

PunjabKesari, haryana

सोमवार को बड़सी गेट के पास स्थित लखानी शोरूम पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राहकों व दुकानदार को पकड़ लिया। दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। एसपी नितिका गहलोत ने कहा कि लोगों को भी जागरुक होना चाहिए, पूरे देश में स्थिति खराब होती जा रही है और अगर लोग इस प्रकार से नियम तोड़ेंगे तो कैसे कोरोना संक्रमण रुकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन तोड़ने वालों से निपटेगी।

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static