4 दिन अौर बढ़ा पवन इंसां का रिमांड, डेरा ले जाकर SIT ने बरामद किए मोबाइल अौर नकदी

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 12:38 PM (IST)

सिरसा(कौशिक): पंचकूला में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपी पवन इन्सां का रविवार को 5 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया। पवन को फिर से अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दोबारा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 

पवन को सिरसा डेरे में लेकर गई SIT
पंचकूला हिंसा के मुख्य आरोपी पवन इन्सां को लेकर पंचकूला एस.आई.टी. की टीम  डेरा सच्चा सौदा सिरसा पहुंची। टीम के इंस्पैक्टर राकेश व जसपाल के नेतृत्व में पहुंची यह टीम पवन इन्सां को लेकर सीधे उनके डेरा स्थित फ्लैट में पहुंची और उसकी गहनता से जांच की। इस दौरान फ्लैट से एक मोबाइल, 87400 नकदी व दस्तावेज बरामद हुए। इसके बाद यह टीम डेरा स्थित तेरावास पहुंची और वहां भी गहनता से जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम पवन को वापस लेकर पंचकूला ले आई। 

उल्लेखनीय है कि पंचकूला एसआईटी टीम के हैड एसीपी मुकेश मल्होत्रा की अगुवाई में पवन को पंजाब के लालड़ू के पास ड्राइव इन 22 से गिरफ्तार किया गया था। 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा, आगजनी व राजद्रोह के मामले में पवन इंसा फरार चल रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static