प्रदेशभर में सिरसा जिला लिंगानुपात मामले में आया प्रथम स्थान पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 06:05 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जब से सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है, उसके बाद से लगातार लिंगानुपात में सुधार होता दिखाई दे रहा है। बात अगर हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिला की बात की जाए तो स्वास्थ्य प्रशासन ने सरकार के इस नारे के बाद विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी ला दी और यह उसी का परिणाम है। इस अभियान की शुरुआत होने के बाद लिंगानुपात 935 पहुंच गया। जिसके चलते सिरसा जिला लिंगानुपात के मामले में प्रथम स्थान पर आया है।

PunjabKesari, state, sex ratio, district

नागरिक अस्पताल के सी एम ओ गोविन्द गुप्ता ने बताया की सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के हरियाणा में सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है। इसी के चलते सिरसा जिला इस बार लिंगानुपात में अव्वल स्थान पर है। ज़िले में लिंगानुपात 1000/935 रहा है जो की प्रदेश में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया की इस योजना के बाद से लोग जागरूक हो रहे है। साथ ही विभाग की तरफ से कड़े कदम उठाये जा रहे है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static