सिरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 03:48 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): शहर में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुह बोली बेटी हनीप्रीत से व्हाट्सप पर मैसेज कर 50 लाख की फिरौती मांगे वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान डबवाली निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि 6 अपैल को एक शिकायत हनीप्रीत की तरफ से दी गई थी। जिसमें उसने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात युवक ने मैसेज और कॉल करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वह पंचकूला के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)