बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, गाड़ियां, ऑटो और बाइक जलकर हुई स्वाहा
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:33 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक के नजदीक नाथूपुर की गली नंबर 35 में देर रात बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस आग ने पास ही खड़ी गाड़ियों को चपेट मेंं ले लिया। इस घटना में तीन गाड़ियां, एक ऑटो व दो बाइकें जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देर रात करीब पौने दो बजे सूचना मिली कि यू ब्लॉक के पास गली नंबर 35 में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। इस आग ने पास ही खड़ी गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया है। गाड़ियों में आग लगने के कारण लपटें उंची हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने जब आग बढ़ती देखी तो उन्होंने तुरंत ही दूसरी गाड़ी भी मौके पर बुला ली। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में तीन गाड़ियां, एक ऑटो और दो बाइकें पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत यह रही कि इस आग में गाड़ी और ऑटो में लगे सीएनजी के सिलेंडर नहीं फटे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मर पर लगातार लोड बढ़ रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरहीट होकर आग की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने दावा तो किया था कि उन्होंने क्षेत्र में बिजली की मांग के अनुसार और पिछली गर्मियों में हुई दिक्कत को देखते हुए ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ा दिया है, लेकिन जिस तरह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है उससे साफ है कि बिजली निगम ने महज खानापूर्ति करने के लिए ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई है जो अभी गर्मी की शुरूआत में ही नजर आने लगी है। अभी तो घरों में एसी भी लोगों ने पूर्ण रूप से चलाने नहीं शुरू किए हैं और ट्रांसफार्मर ओवरहीट होकर आग पकड़ रहे हैं। इससे साफ हो रहा है कि इस बार भी गर्मी जब पूरी तरह से चरम पर होगी तो लोगों को बिजली कटौती का दंश भी झेलना होगा। आए दिन ट्रांसफार्मर में आग लगने की भी घटनाएं सामने आने की भी पूर्ण संभावना है।