सीवन के आंगनबाड़ी केंद्र में लगा छटा राष्ट्रीय पोषण मेला, सीडीपीओ ने महिलाओं को मोटे अनाज के गिनाए फायदे
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:23 PM (IST)
कैथल(जयपाल रसूलपुर): शहर में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीवन के आंगनबाड़ी केंद्र में छठे राष्ट्रीय पोषण दिवस पर मेले का आयोजित किया गया। मेले में भाग लेने पहुंची आंगनबाड़ी वर्करों ने पोषण स्टॉल लगा कर महिलाओं को पोषण की जानकारी दी। इसके साथ ही स्लोगन कंपटीशन, पोषण थाली और रेस्पी कंपटीशन रखा गया। जिसके माध्यम से कुपोषण दूर भगाने के लिए महिलाओं के साथ विस्तृत चर्चा में मोटे अनाज के फायदे भी गिनाए गए।
बताते चले कि पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है। इस मेले के क्रियान्वयन सीडीपीओ गुरजीत कौर ने किया। इस बीच उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी करवाई जाती है। ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास दोनों हो सके इसके साथ है। जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने भोजन में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व लें।
यह पोषक तत्व किस खाद्य पदार्थ से किस रूप में मिलता है। यह महिलाओं को जानना बेहद आवश्यक है। इसलिए महिलाओं को यह जानकारी देने के लिए पोषण मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। जब बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी वह पढ़ाई, खेल या जीवन के किसी भी क्षेत्र में कुछ अच्छा कर पाएंगे। बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए यह आवश्यक है कि बच्चों को खाने में आवश्यक मात्रा में पोषक तत्व मिले। किस खाने में कितना पोषक तत्व मिलता है, इसकी जानकारी भी बच्चों को होनी चाहिए। इस पोषण मेला में स्टॉल पर चावल, दाल, सब्जी, मसाला, तेल, पनीर, सोयाबीन, दूध,दही, घी प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही मेले में पहुंची महिलाओं को जानकारी दी गई कि किस खाद्य सामग्री में कौन सा तत्व मिलता है इसकी जानकारी भी दी गई ।
मेले के आयोजन में रखी गई प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए सुपरवाइजर अंजलि ने बताया कि मेले में आंगनबाड़ी वर्करों में स्लोगन प्रतियोगिता, पोषण थाली और रेस्पी प्रतियोगिता रखी गई थी जिस बीच स्लोगन प्रतियोगिता में सीवन आंगनवाडी की मीना ने प्रथम स्थान हासिल किया और पोषण थाली प्रतियोगिता में कवारतन आंगनवाड़ी केंद्र की किरण प्रथम रही इसके साथ ही रिसिपी प्रतियोगिता में सीवन आंगनबाड़ी की रविंदर कौर प्रथम रही।
इस प्रोग्राम में साइन ब्लॉक की 45 आंगनबाड़ी वर्कर्स और 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जिनमें कोमल रानी मांडी सादरां, सुखविंदर कवारतन,रवींद्र सीवन,जीती खरकां,भतेरी कांगथली,सीमा गोहरां,किरण कवारतन,वनिता सीवन,स्वर्ण कौर कक्हेड़ी,अमनप्रीत उरलाना,कर्मजीत गोघ,जीतो रसूलपुर,मंजु सीवन,जसबीर पीसोल,कोमल कक्हेड़ी, किरन नागल सहित अन्य वर्कर्स व महिलाएं शामिल रही।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)