रोडवेज की बसों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, एक सीट पर बैठ रही तीन-2 सवारियां(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:50 AM (IST)

चरखी दादरी : चरखी दादरी हरियाणा रोडवेज की बसों में उड़ाई जा रही है। दादरी डिपो से चलने वाली बसों मैं ना तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है और एक सीट पर तीन-तीन सवारी बैठ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं लेकिन दादरी डिपो से चलने वाली बसों मैं धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

वहीं दादरी डिपो प्रबंधक धनराज कुंडू का कहना है कि हम कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हैं और सभी नियमों को अपनाया जा रहा है जिससे कि कोरोना वायरस न फैले लेकिन हमें तो बसों में किसी प्रकार के नियम नहीं देखें। उन्होंने बताया कि न तो थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और ना ही सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं बसों में एक सीट पर तीन-तीन सवारियां बैठी दिखाई दी। क्या यह सोशल डिस्टेंस है या कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण देना है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static