समाजसेवी संस्था स्वाभिमान को राज्यपाल सोलंकी ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़: गत दिवस चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने समाजसेवी संस्था स्वाभिमान द्वारा पिछले पांच वर्षों से हरियाणा के लगभग सभी जिलों में देशहित के लिए निष्पक्ष भाव से सेवा करने पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष राहुल शर्मा एडवोकेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान राज्यपाल महोदय ने संस्था द्वारा समय-समय पर चलाए गए महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा जांच शिविर और गौसेवा से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर राहुल शर्मा का हौंसला बढ़ाया।

राहुल शर्मा ने बताया कि यह सम्मान व्यक्तिगत न होकर पिछले पांच वर्षों से सक्रिय संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का है, जो समाज कल्याण के लिए नि:स्वार्थ भाव से संस्था द्वारा समय-समय पर आयोजित नारी उत्थान शिविर, कानूनी जागरूकता शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर, पौधारोपण शिविर, आधार कार्ड शिविर, नि:शुल्क लंगर भण्डारा, बुढ़ापा पेंशन जागरूकता शिविर, युवा जागृति शिविर, नारी शिक्षा शिविर व रक्तदान शिविर में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static