गर्भवती महिलाओं के लिए समाजसेवी संदीप गर्ग ने शुरू की नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, लड़की पैदा होने पर देंगे 1100 रुपये शगुन

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 08:55 PM (IST)

लाडवा (मेनपाल कश्यप) : लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने सोमवार को लाडवा अनाजमंडी में अपने कार्यालय का हवन कर शुभारंभ किया। गर्ग ने लाडवा हल्के की गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। पंजाब केसरी टीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद गर्भवती महिला को घर से ले जाने व उसकी डिलिवरी नि:शुल्क करवाने के लिए ये कदम उठाया जाएगा। इतना ही नहीं, लड़की के पैदा होने पर 1100 रूपये की राशि शगुन के रूप दी जाएगी। 

PunjabKesari

बता दें कि रक्षाबंधन पर्व पर नेता संदीप गर्ग ने लगभग सात हजार महिलाओं से राखी बंधवाई थी। जिसका उपहार आज नेता संदीप गर्ग ने लाडवा हल्के की गर्भवती जरूरतमंद महिलाओं को सौगात के रूप में दिया। विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा अभी किसी भी पार्टी में जाने का मन नहीं है, मैं आज़ाद उम्मीदवार ही चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा लाडवा की जनता ने मुझे अब की बार जिताकर विधान सभा भेजा में लाडवा हल्के की जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static