खेल मंत्री पर ओछे आरोप लगाने वाले को समाज कभी माफ नहीं करेगा: मनीष ग्रोवर

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 10:29 PM (IST)

रोहतक(दीपक): बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने खेल मंत्री पर ओछे आरोप लगाने वाले को समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने महिला पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया है और कहा कि उनका बढ़ता राजनीतिक कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। वह बहुत ही ईमानदार और निष्ठावान मंत्री है।  

बता दें कि संदीप सिंह के बचाव में बीजेपी के नेता खुलकर सामने आ रहे है। वहीं आज मनीष ग्रोवर बीजेपी पार्टी द्वारा मोटे अनाज की खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल मंत्री पर लगे आरोप को लेकर कहा कि जिसने देश का नाम और तिरंगे का सम्मान सदा ऊंचा रखा। उन पर इस तरह के आछे आरोप लगाना ठीक नहीं लगता है। मिलीभगत से ऐसे आरोप लगे है।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static