बाइक राइडर ग्रुप में आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार ने मारी टक्कर, मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:32 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने कभी सोचा नहीं था कि वह जिस बाइक राइडर ग्रुप में शामिल होकर लैपर्ड ट्रैल में एन्जॉय करने जा रही है वह सफर उसका आखिरी सफर होगा। एक वर्ना कार ने बाइक राइडर ग्रुप की बीएमडब्ल्यू बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोमिता सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह मृतक सोमिता सिंह के पिता महेंद्र पाल के गुड़गांव पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, नोएडा की रहने वाली 28 वर्षीय सोमिता सिंह ने कुछ दिनों पहले ही बाइक राइडर ग्रुप को जॉइन किया था और वह नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। वह अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर घूमने जाती थी। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू बाइक पर गुड़गांव के लैपर्ड ट्रैल में लैपर्ड कैफे में आई थी। यहां एन्जॉय करके वापस जाते वक्त उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने फिलहाल पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।