बेसमेंट की खुदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी मिट्टी, दो की हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में चार मजदूर सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद मजदूरों ने मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सेक्टर-56 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-57 एरिया में एक प्लॉट के बेसमेंट की खुदाई का कार्य चल रहा था। यहां छह मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूर बेसमेंट में सरिया बांधने के लिए उतर गए जबकि चार मजदूर उपर ही खड़े रहे। इस दौरान अचानक मिट्टी सरक गई और बेसमेंट में कार्य कर रहे दोनों मजदूरों पर जा गिरी। मिट्टी गिरते ही चारों मजदूर तुरंत ही बेसमेंट की तरफ भागे और मिट्टी में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकालने लगे। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल व आर्टिमिस अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बिहार निवासी हाशिम व मोहम्मद निहाल के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीरवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)