लेन-देन विवाद में मां-बाप के सामने बेटे को पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:50 AM (IST)

गोहाना : गोहाना सदर थाने के जौली गांव में घर में घुस कर मां-बाप के सामने बेटे को पीटा गया। राम कुमार अपने पिता सूरजमल और मां मूर्ति देवी के साथ चौबारे में बैठा था। तभी वहां लाठी-डंडों से लैस एक ग्रामीण, उसके दो बेटों समेत 5 व्यक्ति घुस आए। वे पांचों राम कुमार को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटने लगे। राम कुमार का कहना है कि उस पर यह हमला पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर किया गया। जब उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने उसे भी चोट मारी। बाद में मां-बेटे के चिल्लाने के शोर को सुन कर वहां पड़ोसी आ गए जिस पर आरोपी वहां से भाग गए।
घायल मां-बेटे को शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां से उन दोनों को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मैडीकल कॉलेज के अस्पताल में रैफर कर दिया गया। राम कुमार ने इस हमले के लिए सुरेश पुत्र धर्मी, उसके दो बेटों-अशोक और अमित, राजू पुत्र राजेंद्र और नरेंद्र पुत्र पाले राम को नामजद किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास