Sonali Phogat के भाई ने फिर दिखाई नाराजगी, बोले- दोबारा AIIMS में कराएंगे सोनाली का पोस्टमार्टम
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 04:53 PM (IST)

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में पांच डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया गया। यही नहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इस बीच सोनाली के परिवार ने एक बार फिर गोवा में पोस्टमार्टम होने को लेकर नाराजगी जताई है। मृतका के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि उन्हें गोवा प्रशासन पर विश्वास नहीं है। गोवा पुलिस ने उनकी एफआईआई भी आज तीसरे दिन दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वे दिल्ली एम्स में सोनाली का पोस्टमार्टम दोबारा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। रिंकू ने कहा कि पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में ही होना चाहिए।
बीजेपी से भी नहीं मिली कोई मदद: रिंकू
रिंकू ढाका ने कहा कि सोनाली फोगाट ने लंबे समय तक बीजेपी की सेवा की है। इसके बावजूद अब तक एक भी भाजपा नेता ने उनसे बात नहीं की है। हरियाणा बीजेपी से एक भी नेता उनकी मदद करने के लिए गोवा नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस प्राथमिक जांच के अनुसार दावा कर रही है कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जबकि रिंकू का कहना है कि जब मंगलवार शाम गोवा पहुंच कर उन्होंने सोनाली का शव देखा तो उसका चेहरा और कान नीले पड़ गए थे। दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में ऐसा नहीं होता। इसलिए उन्हें गोवा पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं है। वहीं बीजेपी द्वारा मदद ना मिलने पर भी उनका परिवार बेहद निराश है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)