कार की चपेट में आने से छात्र की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 10:57 PM (IST)

सोनीपत:गांव भूर्री के पास कार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव दुभेटा निवासी मोहित (18) फिलहाल अपनी बहन के घर गांव राजपुर में रह रहा था। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था और साथ ही सोनीपत से कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। मंगलवार देर शाम वह सोनीपत से ट्रेन में सवार होकर गांव सांदल कलां स्टेशन पर गया था। वहां से वह पैदल ही राजपुर गांव जा रहा था। 

जब वह गांव भूर्र्री चौक पर पहुंचा तो इसी दौरान एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोहित बुरी तरह से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  मामले के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में छात्र की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static