Sonipat: मोस्टवांटेड बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद आया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:51 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित पियाऊ मनियारी शराब ठेके पर लूट की कोशिश कर फायरिंग करने वाले मोस्टवांटेड अपराधी और उसके दो साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा करते हुए तीनों को घेराबंदी कर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी हरकेश, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है, के पैर में गोली लगी है। उस पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर शराब ठेके पर पहुंचे और लूट के इरादे से फायरिंग की। वारदात में असफल होने के बाद वे हाईवे से भागने लगे। सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और कई टीमें पीछा करने लगीं। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया, उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हरकेश को गोली लगी और उनकी बाइक गांव खेवड़ा के खेतों में गिर गई। तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
क्राइम ब्रांच इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की संभावना भी जांच के दायरे में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)