9 करोड़ की हेरोइन के साथ चार युवक गिरफ्तार, दिल्ली से चुराकर बेचने की फिराक में थे आरोपी

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:17 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत सीआईए-1 को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां पुलिस ने गश्त के दौरान चार युवकों को 1 किलो 740 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के बवाना निवासी विकास उर्फ सोनी, ओल्ड डीसी रोड स्थित भगतपुरा निवासी संदीप बेदी, ब्रहम कॉलोनी सोनीपत निवासी मुकदर उर्फ मॉडल व सेवली निवासी अरविंद के रूप में हुई है। आरोपी दिल्ली में एक नाइजीरियन के फ्लैट से हेरोइन चोरी कर लाए थे और इसको बेचने की फ़िराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।  

जानकारी देते हुए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए की टीम ने गांव दहिसरा के पास से गश्त के दौरान चार युवकों को 1 किलो 740 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static