सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में SP की बदमाशों को चेतावनी, भय फैलाने की कोशिश ना करें...बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 03:26 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में एसपी हिमांशु गर्ग मौके का मुआयना करने पहुंचे और बदमाशों को सीधी चेतावनी दे दी कि समाज में भय फैलाने की कोशिश ना करें, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने फायरिंग की घटना का मुआयना किया और पीड़ित हलवाई को पूरी तरह से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

PunjabKesari

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि इस तरह से भय का माहौल वह किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे और दुकानदार भी काफी बहादुर हैं। इस घटना से वह बिल्कुल नहीं डरे हैं। पुलिस उनके साथ खड़ी है और इस घटनाक्रम में पुलिस को बहुत अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यही नहीं उन्होंने बदमाशों को चेतावनी दी है कि किसी तरह से भी बदमाशों मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे और सख्ती से निपटते हुए बदमाशों बख्शा नहीं जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा: मातुराम हलवाई के बाद अब सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, पर्ची फेंक मांगी 1 करोड़ की फिरौती

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static