एसपी ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी मुख्य सिपाही को किया बर्खास्त, कहा-पुलिस की छवि धूमिल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 03:08 PM (IST)

कुरूक्षेत्र (रणदीप रोर) : थाना बाबैन में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मुख्य सिपाही पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  बाबैन थाना में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी श्याम लाल को मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने मामले के आरोपी मुख्य सिपाही श्याम लाल को भारतीय के संविधान के आर्टिकल 311(2) के भाग बी तथा पंजाब पुलिस रुल्स के आर्टिकल नम्बर 16.2 के अनुसार बर्खास्त किया गया है। बर्खास्तगी के आदेश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक कहा कि ड्यूटी के दौरान ऐसी घिनौनी हरकत करके पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले कर्मचारी के लिये विभाग में कोई जगह नहीं है। ऐसे किसी भी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाऐगा, जो किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग की छवि को खराब करेगा। इसके साथ ही एसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ न्यायलय मे उचित पैरवी करके  सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

गौरतलब है कि थाना बाबैन में दी अपनी शिकायत मे नाबालिग लड़की ने बताया था कि वह अपने परिजनों के साथ बाबैन थाने में  आई थी, जहां पर आरोपी हवलदार श्याम लाल ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । नाबालिग का मेडिकल करवाया गया तथा  सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static