होटल में खाया फ्री का खाना, बिल मांगने पर संचालक को धमकाया, SP ने 2 सिपाही व एक SPO को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 09:52 PM (IST)

महम (कपिल शर्मा) : हरियाणा पुलिस का नारा है ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’। इस नारे को पढ़कर किसी भी आम आदमी को यही लगेगा कि यहां कि पुलिस लोगों की सेवा, सुऱक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं जो इस नारे और खाकी की साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि ज्यादातर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद संजीदा भी रहते हैं। कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की धमक दिखाते हुए लोगों को परेशान करते रहते हैं। जिससे खाकी के प्रति लोगों के मन खौफ बैठ जाता है। ऐसा ही एक मामला रोहतक से सामने आया है। जहां कुछ पुलिसकर्मी एसएचओ की गाड़ी लेकर महम के होटल में गए थे। होटल में फ्री में खाना खाया और जब उनसे बिल मांगा गया तो पहले उन्होंने धमकी दी और फिर होटल के बाहर बैरिकेट्स लगाकर ग्राहकों को रोकने लगे। होटल मालिक ने जब इसकी शिकायत की तो एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों न होटल संचालक के साथ भी अभद्र व्यवहार भी किया। संचालक ने इसकी शिकायत जब SP को दी तो SP ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया। इसमें महम पुलिस थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुरेश, सिपाही बलजीत व स्पेशल पुलिस ऑफिसर सुखबीर (SPO) शामिल हैं।

11 महीने से खा रहे थे फ्री का खाना

शिकायतकर्ता सरोज कौशिक ने कहा कि उन्होंने महम में अगस्त माह में होटल शुरू किया था। शुरूआत से ही पुलिस वाले उनके यहां पर आते और फ्री में खाना खाते थे। कई बार डिलीवरी भी लेकर जाते थे। शुरूआत में उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन अब बाद में पुलिस वालों की हरकत खराब हो गई और शराब के नशे में ढाबे पर आने लगे। शर्ट तक के बटन खुले होते हैं। 

शराब के नशे में आकर करते थे बदतमीजी

उन्होंने कहा कि होटल में आने के बाद पुलिस वाले शराब के नशे में बदतमीजी भी करते थे। जिसके कारण दूसरे ग्राहक भी प्रभावित हो रहे थे। लेकिन अभी तक उन्होंने पुलिस वालों को कुछ नहीं कहा। लेकिन अब पुलिस वाले अपनी मनमर्जी के अनुसार कभी भी होटल में आ जाते और फ्री में खाना खाकर चले जाते। 

बिल मांगा तो धमकाया

सरोज कौशिक ने कहा कि अब वे पुलिस वालों की हरकतों से तंग आ चुके थे। जिसके कारण उन्होंने खाना खाकर जा रहे पुलिस वालों को बिल के लिए टोक दिया। जिस पर पुलिस वाले भड़क गए और देख लेने की धमकी दी। सरोज ने कहा कि पुलिस वालों का 445 रुपए का बिल था और वे स्पेशन डिस्काउंट दे रहे थे। लेकिन पुलिस वाले बिना बिल का भुगतान किए ही जा रहे थे। 

होटल के बाहर बेैरिकेट्स लगाकर ग्राहकों को रोका

पीड़िता ने कहा कि काफी बहस होने के होने के बाद बिल का भुगतान कर दिया। इसी रंजिश में पुलिस वालों ने होटल के सामने बेैरिकेट्स लगा दिए। जिसके बाद उनके होटल में आने वाले ग्राहकों को रोक-टोक करते, चाहे वे वाहन पर हो या पैदल। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static