IPS Suicide Case: पूरण कुमार के समर्थन में उतरे ये अफसर, कड़ी कार्रवाई की मांग
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले ने अब प्रशासनिक हलकों में भी गूंज मचा दी है। दलित वर्ग से जुड़े कई अफसर और हरियाणा सिविल सर्विस (EB) ऑफिसर्स एसोसिएशन खुलकर पूरन कुमार के परिवार के समर्थन में सामने आए हैं। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष, संवेदनशील और पारदर्शी जांच की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि वाई पूरन कुमार के साथ हुए उत्पीड़न की गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, एसोसिएशन ने मांग की है कि इस केस से जुड़े आरोपित अधिकारियों को जांच पूरी होने तक पद से अस्थायी रूप से हटाया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो।
यह एक सुनियोजित साजिश- ईबी
आईपीएस और आईएएस वर्ग में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। कई अफसरों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसकी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच जरूरी है। हरियाणा सिविल सर्विस (ईबी) ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू ने कहा कि संगठन इस दुखद घड़ी में आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और उनके परिवार के साथ एकजुटता और नैतिक समर्थन व्यक्त करता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)