अंबाला रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया, गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 04:55 PM (IST)

अंबाला(अमन): गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। हमेशा से ही सेंसटिव माने जाने वाले अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबन्ध की गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई खलल न डले इसके लिए आज रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन के एंट्री प्वाइंट से लेकर स्टेशन पर पहुंच रही गाड़ियों में भी यात्रियों के सामान को बारीकी से चैक किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा अब विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस समय समय पर रेलवे स्टेशन के एंट्री प्वाइंट से लकेर रेलवे स्टेशन के चप्पे छपी और ट्रेनों के अंदर भी पैनी निगाह रखे हुए है। आज भी अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल ने चैकिंग अभियान चलाया और स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता किया।
जानकारी देते हुए पुलिस एक अधिकारीयों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समय समय पर डॉग स्क्वॉड के साथ भी चैकिंग की जा रही है और स्टेशन पर आने जाने वाले हर संदिग्ध पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर चल रहे चैकिंग अभियान से सफर कर यात्री भी काफी संतुष्ट नजर आये। यात्रियों ने बताया कि पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है और यह चैकिंग अभियान यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही चलाया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मैंने इसे खत्म कर दिया है, आओ और ले जाओ...'', 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर ससुराल में किया फोन

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

Janmashtami 2022: इस दिन जरूर घर लाएं ये चीज़, रूके हुए कार्य होंगे पूरे

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया