हरियाणा में जल्द शुरू होगी ''स्पेशल टास्क फोर्स'' की शुरुआत:DGP

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):हरियाणा के डी.जी.पी. बीएस संधू ने पंचकूला के सैक्टर-1 में स्थित जिला सचिवालय में पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली, जिसके दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस ड्रग तस्करों और आपराधिक गैंग के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने की बात कही। स्पेशल टास्क फोर्स की शुरुआत अगले महीने तक कर दी जाएगी। 

संधू ने कहा कि हरियाणा में 15000 पुलिस कर्मचारियों की कमी है। जुलाई महीने तक 4500 कर्मचारियों की ज्वाइन हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 1000 महिलाएं और 6000 पुरुष पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिए गए है, जिसकी अंतिम तिथि 13 जुलाई है। उनकी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी भाग लें। उन्होंने बताया कि 12,000 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की भर्ती के लिए अप्रैल 2018 तक शुरू किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि हरियाणा पुलिस की कंडम गाड़ियों को बदला जाएगा और हरियाणा में नए पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static