सर्दी शुरू होते ही रफ्तार का कहर जारी, स्कूली बस और कंटेनर में हुई भिड़ंत, बच्चों समेत ड्राइवर घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 03:46 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): सर्दी शुरू होते ही रफ्तार का कहर भी बढ़ जाता है। क्योंकि धूंध की वजह से अक्सर घटनाएं हो जाती है। ऐसा ही एक हादसा नूहं के रायपुरी गांव के नजदीक हुआ। जिसमें स्कूली बस और कैंटर में जबरदस्त टक्कर हो गई,जिससे ड्राइवर समेत कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों और ड्राइवर को किसी तरह से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में ड्राइवर का एक पैर टूट गया था।

बता दें कि आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल की बस सुबह स्कूली बच्चों को लेकर उजीना गांव के लिए जा रही थी। तभी रायपुरी गांव के पास होडल की तरफ से आ रहे ट्रक कंटेनर से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस में 20 के करीब बच्चे बैठे हुए थे, जिनमें से आगे बैठे हुए बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से स्कूल बस से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। एक्सीडेंट में घायल मुस्कान नाम की बच्ची को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर और ट्रक कंटेनर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static