ट्रक का टायर बदल रहे परिचालक को तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 08:14 PM (IST)

गन्नौर(कपिल): शहर के जीटी रोड स्थित पिपली खेडा फ्लाईओवर पर ट्रक का टायर बदल रहे परिचालक को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भतीजे रुप सिंह के साथ ट्रक में प्लाई लोड करके यमुनानगर से जबलपुर जा रहा था। जब वह मंगलवार सुबह 3 बजे नेशनल हाइवे 44 सिथत पिपली खेडा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसके ट्रक का टायर फट गया। उसने ट्रक को साइड किया और इंडिगेटर चलाकर 15 फिट पहले ट्रेफिक कोण लगा दिया। इस दौरान उसका भतीजा रुप सिंह जैक लगाकर टायर बदलने लगा। इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर आया और सीधी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जैक हट गया ओर उसका भतीजा ट्रक जे नीचे दब गया। जिस कारण उसके भतीजे की मौत हो गई।
वहीं थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर केंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)