सोनीपत में तेज रफ्तार के कहर ने ली 2 लोगों की जान, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 06:12 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां प्याऊमनियारी के पास तेज रफ्तार कार चालक ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार एक लड़की की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और एक का इलाज दिल्ली में चल रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला रेवाड़ी निवासी अंकित और दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में एमएससी की छात्रा मोनिका दिल्ली में पेपर देने के लिए गई थी। वहीं दूसरी बाइक पर सवार सचिन को प्याऊमनियारी के पास तेज रफ्तार कार चालक ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। इसके बाद जिला भिवानी निवासी एमएससी की छात्रा मोनिका की मौके पर मौत हो गई और सचिन ने दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि अंकित का दिल्ली में इलाज चल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)