मृदा परीक्षण परियोजनाओं की स्थापना की एक नई अवधारणा शुरू

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 11:12 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एन.एम.एस.ए.) के मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन घटक के तहत स्थानीय उद्यमियों द्वारा ग्राम स्तर पर मृदा परीक्षण परियोजनाओं की स्थापना की एक नई अवधारणा शुरू की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में यह योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में भागीदारी आधार पर लागू की जाएगी। 

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, सांसद आदर्श ग्राम योजना (एस.ए.जी.वाई.) के तहत आने वाले गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी। परियोजना की कुल लागत पांच लाख रुपए निर्धारित की गई है जिसमें से सभी श्रेणियों के उद्यमियों को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 75 प्रतिशत सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी वाले 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के उद्यमी ग्राम स्तरीय मृदा परीक्षण परियोजना (वी.एल.एस.टी.पी.) की स्थापना के लिए पात्र होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static