स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी का जोहड़ में मिला शव, पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 04:54 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): चरखी दादरी के गांव आदमपुर दाढ़ी से एक नाबालिग किशोरी जोकि पिछले 3 दिन से लापता थी, आज उसका शव गांव के जोहड़ में मिला जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस मामले में परिजनों को एक लड़के पर संदेह था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी उस लड़के को गिरफ्तार कर रखा है और मामला दर्ज कर लिया, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस दोषी की मदद कर रही हैं।  

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि पुलिस अगर समय रहते लड़की की तलाश करती तो आज वह जिंदा होती। बता दें की लड़की कबड़ी की स्टेट लेवल खिलाड़ी है। वह गांव के ही ग्राउंड पर प्रैक्टिस करती थी, लेकिन अब उसका शव गांव के जोहड़ में मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को महेंद्रगढ़ दादरी रोड पर रखकर जाम कर दिया। रोड को जाम करने की सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static