सरपंच के परिवार को कमरे में बंद कर लूटे ढाई करोड़

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 12:58 PM (IST)

गुड़गांव(रीतेश):मिलेनियम सिटी के गाडौली खुर्द गांव में बेखौफ बदमाशों ने पूर्व सरपंच के घर धावा बोलकर लाखों की नकदी समेत करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार हरीश कुमार गाडौली खुर्द गांव में रहते हैं और सरपंच रह चुके हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि गत रात को मेरा परिवार अपने-अपने कमरों में घर में सोए हुए थे। रात को करीब आधा दर्जन की संख्या में युवक उनके घर के पीछे वाले गेट से अंदर आए और अंदर आकर गैलरी का गेट तोड़ कर सोए हुए परिवार के कमरों के बाहर से कुंडी लगा दी। इस दौरान वे मकान के बने स्टोर रूम के अंदर रखी सन्दूकें व आलमारियों के ताले तोड़कर उनकी मां की संदूक में रखे 5 लाख कैश, अलग-अलग संदूकों व आलमारी से करीब 86 तोला सोना, 1 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित के अनुसार चोरों ने सोने की 8 अंगूठी, 3 हार, एक मंगलसूत्र, तीन सोने के कड़े, 2 सैट गला सोना, 5 अंगूठी, 2 लेडिज कड़े, 1 मरदाना कडा़, 1 मंगलसूत्र तथा मेरे छोटे भाई की पत्नी की अलमीरा से 2 सैट गले का हार, 1 चैन, 2 सोने के कड़े, सोने की 4 अंगूठी चुरा लिया। चोरी की पूरी वारदात स्टोर रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

जब परिवार के सदस्यों को इसका आभास हुआ तो वे कमरे का दरवाजा पीटने लगे। किसी तरह कमरे से बाहर निकलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। घटना की सूचना के बाद सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। इस सम्बंध में सेक्टर-10 थाना प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस की 2 टीमेंं गठित कर दी गई हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static