शराब कारोबारी की हत्या करने वाला मुख्य शूटर ऐसे चढ़ा STF के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद गांव हयातपुर में शराब कारोबारी की हत्या करने वाले मुख्य शूटर अंकित उर्फ धोलिया को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अलग-अलग मामलों में कुल डेढ़ लाख रुपए का ईनाम घोषित है। एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी इस हत्याकांड में मुख्य शूटर रहा है। आरोपी पर पिलानी में एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। वहीं फरुखनगर के एक मामले में वांछित था, जहां पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिससे दो राज्यों की पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसके अलावा आरोपी पर कई अन्य संगीन वारदातों के मामले भी दर्ज हैं। एसटीएफ अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि हयातपुर गांव में 18 मार्च की शाम को दो बदमाशों दिनदहाड़े एक कार्यालय में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसमें शराब कारोबारी बलजीत यादव की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें रविंद्र और राम को गर्दन और पैर में गोली लगी थी।इस मामले में गुड़गांव पुलिस खुर्रमपुर निवासी शूटर टेकचंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे पुलिस करनाल लेकर मोबाइल बरामद करने गई थी तो उसने पुलिस पर अचानक हथियार से फायरिंग कर दी थी। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी थी। अब अंकित उर्फ धोलिया को एसटीएफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र ने गिरफ्तार किया है।