तेज रफ्तार कार व बाइक के बीच में हुई जोरदार टक्कर, 2 युवक गंभीर रुप से घायल
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 09:56 AM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के छोटाबांस में एक तेज रफ्तार कार व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रादौर में भर्ती करवाया गया। जबकि दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मंदिर की दीवार से जा टकराई। जिस कारण कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर की दीवार व गेट टूट गए। दुर्घटना के समय कार के बैलून खुलने से कार सवार भयंकर दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।
निवासियों ने बताया कि गांव कुंजल जाटान निवासी रमन व मोहित बाइक पर रादौर से अपने गांव कुंजल जाटान जा रहे थे। तभी एसके रोड पर छोटाबांस में बकाना मोड़ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। जिस कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आसपास के लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कार में सवार युवकों को भी चोटे आई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)