क्लास में शोर करने पर PTI ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 03:42 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):गोहाना के पब्लिक स्कूल में एक पीटीआई टीचर ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की। परिजनों ने छात्र का मेडिकल करवाकर पीटीआई के खिलाफ सदर थाना पुलिस में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार गोहाना के खटीक मोहल्ला में रहने वाले मुकेश का बेटा अश्विनी गांव खानपुर कलां के पास ग्लोबल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
PunjabKesari
गत दिवस कक्षा में सभी बच्चे शोर कर रहे थे। उसी समय क्लास में स्कूल का पीटीआई आ गया। टीचर ने अश्विनी को उठाकर बेरहमी के पीटना शुरू कर दिया। छात्र ने घर जाकर सारी बात अपने परिवार वालों को बताई। जिसके बाद उन्होंने उसका मेडिकल करवाकर पुलिस को शिकायत दी। 
PunjabKesari
स्कूल के एमडी रामकुमार का कहना है कि छात्र अौर टीचर को आज बुलाया गया था। दोनों में समझौता करवा दिया गया था। टीचर को चेतावनी दे दी गई है कि आगे इस तरह की शिकायत आने पर उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा अौर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static