छात्रा की संदिग्ध हालात में नींद की गोलियां खाने से मौत, एम.डी. की तैयारी कर रही थी मृतका

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 03:22 PM (IST)

भिवानी : लोहारु रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी एम.बी.बी.एस. पास छात्रा की बुधवार देर रात को नींद की अत्याधिक गोलियां खाने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा अपने रुम में मृत अवस्था में मिली। वह एम.डी. की तैयारी कर रही थी। उसका दिल्ली के ही एक डॉक्टर से रिश्ता तय किया हुआ था और जल्द शादी होने वाली थी। अनाज मंडी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। नई काठ मंडी निवासी अनंत कुमार की लोहारु रोड पर छापारिया मशीनरी के नाम से दुकान है। उनकी होनहार बेटी 24 वर्षीय वैशाली पढ़ाई में काफी होशियार थी।

बताया जा रहा है कि मृतका ने हाल ही में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह एम.डी. की तैयारी कर रही थी। उसका दिल्ली के ही एक डॉक्टर से रिश्ता किया हुआ था, लेकिन पूरे परिवार के सपने अधूरे रह गए। पुलिस को दिए गए बयान में उसके पिता ने बताया कि पढ़ाई की वजह से वह काफी तनाव में रहती थी औऱ रात को नींद की गोली लेती थी। रात को शायद उसने नींद की गोलियां खाई थी। सुबह वह अपने कमरे में मृत पड़ी हुई मिली। परिजनों ने घटना की सूचना अनाज मंडी चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

ये बोले चौकी प्रभारी : अनाज मंडी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवती के पिता के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static