बस में चढते समय गिरा छात्र, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 04:33 PM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले के साहा चौक पर बस में चढ़ते समय छात्र के घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि छात्र आईटीआई जाने के लिए साहा चौक पर बस का इंतजार कर रहा था। जैसे ही बस में चढ़ने लगा तो बस चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी। इससे छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं लोगों के शोर मचाने पर बस चालक ने बस को कुछ दूरी पर रोका। इसके बाद राहगीरों ने उसे छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)