छात्र संघ चुनावों पर टकराव की स्थिति, स्टूडेंट बोले किसी हाल में नहीं होने देंगे इलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 03:42 PM (IST)

फऱीदाबाद(अनिल राठी): 17 अक्तूबर को हरियाणा में होने वाले छात्र संघ चुनावों के मद्देनजर विभिन्न छात्र नेताओं ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में सत्ता अाने पर  चुनाव करवाने का वायदा कर वोट लिए थे। लेकिन अब सरकार वायदे से मुकर रही है। उनका कहना है कि एबीवीपी को छोड़ सभी छात्र संगठन एक ही छत की नीचे खड़े हैं। 17 अक्तूबर को छात्र संघ के चुनाव पूरे हरियाणा मेंं होंगे, लेकिन फरीदाबाद में चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। 

PunjabKesari

उनका कहना है कि वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में 62 उम्मीदवार छात्र नेता का चुनाव लडेंगे, जोकि एबीवीपी व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने इन चुनावों को शांतिपूर्वक निपटाने की बड़ी चुनौती होगी। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से ही चुनाव कराने थे तो सरकार 4 साल पहले ही चुनाव करा सकती थी। सरकार अपने संगठन एबीवीपी को जीताना चाहती है लेकिन दूसरे संगठन सरकार की मनसा को समझ चुके हैं और 17 अक्टूबर को वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गेट पर ताला लगा कर सरकार को जवाब दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static