अब मूक-बधिर विद्यार्थी करनाल में ले सकेंगे उच्च शिक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:36 AM (IST)

करनाल(नरवाल): पंडित चिरंजीलाल शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब मूक-बधिर विद्यार्थी बी.ए. प्रथम वर्ष में ऑफलाइन दाखिला ले सकेंगे। इससे पहले हरियाणा में कोई भी ऐसा कालेज नहीं है जहां पर मूक-बधिर विद्यार्थी सामान्य बच्चों के साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। 

कालेज के प्राचार्या कुलविन्दर कौर ने बताया कि उन्हें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मूक-बधिर विद्यार्थियों के बी.ए. प्रथम वर्ष में दाखिला आरंभ करने के निर्देश मिले हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर रखे जाएंगे अध्यापक
कालेज की प्राचार्य कुलविन्दर कौर ने बताया जितने मूक-बधिर विद्यार्थी कालेज में दाखिले लेंगे उनकी संख्या के आधार पर सांकेतिक भाषा अनुवाद मुख्य शिक्षक रखे जाएंगे। जो उनके साथ-साथ कक्षा में रहेंगे जिनसे इन विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषय को समझने में सहायता करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static