सबमर्सिबल की मोटर ठीक करते चाचा-भतीजे सहित 4 लोगों की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 02:06 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):फतेहाबाद के गांव हिजरावा में सबमर्सिबल की मोटर ठीक करते समय 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जिसमे एक चाचा भतीजा शामिल हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। 
PunjabKesari
11000 वोल्टेज की तारों की चपेट में आए 4 लोग
बताया जा रहा है कि गांव हिजरावा कलां में रहने वाले कश्मीर सिंह की सबमर्सिबल की मोटर खराब हो गई थी, जिसके बाद उसने मोटर को ठीक करने के लिए मिस्त्री गुरदास को वहां पर बुलाया।
PunjabKesari
ये घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद 50 वर्षीय कश्मीर, 25 वर्षीय राजप्रीत उसका भतीजा, 25 वर्षीय गावं हरिपुरा निवासी मिस्त्री गुरदास और 30 वर्षीय हरफूल गुरदास का ड्राइवर मोटर को ठीक कर रहे थे। 
PunjabKesari
अचानक से टैक्टर आगे की ओर से खिस्क गया और मोटर को बाहर निकालने की मशीन जिसकी उंचाई काफी ज्यादा होती है वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से टकरा गई।
PunjabKesari
उसके बाद नीचे मोटर को ठीक कर रहे चारों लोगों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आस-पास के लोग उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। 
PunjabKesari
घटना के बाद पूरे गांवों में गम का माहौल
राजप्रीत घर में अकेला लड़का है और पूरे गांवों में इस घटना के बाद गम का महौल है। वहीं, हरफमल शादीशुदा है और उसकी 3 लडकियां है।
PunjabKesari
जैसे ही आस-पास के गांवों के लोगों को इस बात का पता चला तो काफी संख्या में लोग शोक प्रकट करने के लिए एकत्र हो गए। इस समय गांव हिजारवा के 3 और गांव हरिपुरा में शोक का माहौल है। वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों की ओर से भी घटना स्थल का मुआयना किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static