पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, छापेमारी के दौरान लाहन व शराब सहित 7 आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 09:10 AM (IST)

टोहाना (सुशाली सिंगला) : सीआईए पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होने छापेमारी के दौरान उपमंडल के विभिन्न गांवों से 900 लीटर लाहन व 33 बोतल शराब सहित 7 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपमंडल के गांव ललौदा व लोहाखेड़ा में कुछ युवकों द्वारा शराब निकालकर बेची जा रही है। जिसके बाद सीआईए पुलिस की टीमों का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए ललौदा से मुख्त्यार सिंह, बलराज, गुरमीत, जोगिंद्र, महेंद्र, राजपाल व लोहाखेड़ा निवासी मुख्यतयार सिंह को 900 लीटर लाहन व 33 बोतल शराब सहित काबू किया है। 

डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गांव ललौदा से 6 लोगों को 900 लीटर लाहन व 25 बोतल शराब सहित काबू किया है तथा दूसरी टीम ने गांव लोहाखेड़ा से एक व्यक्ति को 8 बोतल शराब सहित काबू किया है। जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static