कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर FIR में लगे इस तरह के गंभीर आरोप, बृजभूषण सिंह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज एफआईआर में सांस लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने पेट और छाती छुने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7 महिला पहलवानों में से 2 ने पुलिस को शिकायत दी है। वहीं बृजभूषण सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे नकार रहे है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज हुआ मामला
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान 14 दिनों से धरने पर बैठे है। वहीं 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में खिलाड़ी की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है।
रेस्तरा में महिला रेसलर ने छाती और पेट छूने का लगाया आरोप
वहीं एक रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह रेस्तरा में मौजूद था। इस दौरान उसने उसकी छाती और पेट को छुआ,जिससे वह घबरा गई और उसका खाने का मन नहीं हुआ। उसके छेड़खानी से इतनी आहत हुई कि वह रात भर सो नहीं पाई। साथ ही एक और महिला ने शिकायत में बताया कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी। वहां भी बृजभूषण सिंह आया और बहाना बनाकर उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका उत्पीड़न किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)