सोनीपत: शराब से होने वाली मौतों के मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 थाना प्रभारी को किया सस्पेंड
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 03:09 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में शराब पीने से 31 लोगों की मौत होने के बाद डीसी-एसपी ने व्यवस्था की कमान संभाल ली थी और आज इस मामले में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा की बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी थाना के अंतर्गत आने वाली कोर्ट काम्प्लेक्स थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार व मोहाना थाना प्रभारी श्रीभगवान व मोहाना थाना बीट इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
गौर रहे कि गांव गुमड़ में नकली शराब के सेवन से 7 लोगों की हालत बिगड़ी जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और तीन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब आज से नहीं बहुत समय से बेची जा रही है,लेकिन पुलिस ने पकड़ कर छोड़ देती है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की शह से ही यह शराब बेची जाती है। ग्रामीण बता रहे हैं कि गांव गुमड़ में आधा से ज्यादा निवासियों ने शराब को ही व्यवसाय बना लिया है और उसी के कारण गांव के ऐसे हालात हुए हैं।ग्रामीणों ने सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूरे मामले में गन्नौर डीएसपी जोगिंद्र राठी का कहना है कि 5 लोगों की मौत गुमड़ गांव में हुई है जिनमें से चार के परिजनों ने बताया है कि मौतें शराब की वजह से हुई है 2 का दाह संस्कार कर दिया गया है। वही दो कि शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।वही एक एफआईआर दर्ज कर ली है।जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा ।वहीं डीएसपी ने यह भी कहा है जी अवैध शराब के लिए वह खुद छापेमारी कर रहे हैं कि कहां कहां बेची जा रही थी। पूरे मामले के बाद पुलिस कभी चुनाव का बहाना बना रही है तो कभी यह कह रही है कि हमें पता नहीं कि अवैध शराब कहां बेचे जा रही है,लेकिन सभी जगह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और अन्नामलाई को सह प्रभारी बनाया

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह